Hello my students we will learn that how to write क्रिसमस पर 10 पंक्ति में भाषण - 10 Lines Speech on Christmas In Hindi Language - 2022
क्रिसमस पर 10 पंक्ति में भाषण
1) माननीय मुख्य अतिथि, आदरणीय अध्यापकगन, अभिवावक और मेरे सभी प्यारे सहपाठियों को मेरा नमस्कार।
2) मेरा नाम …………… है और मैं कक्षा ………… पढ़ता हूँ।
3) आप सभी को मेरी तरफ से क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।
4) आज हम सभी यहाँ क्रिसमस डे मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं।
5) मैं इस पावन अवसर पर क्रिसमस डे के बारे में कुछ शब्द कहना चाहता हूँ।
6) आज 25 दिसंबर है जिसे हम हर साल ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं।
7) ऐसा माना जाता कि ईसा मसीह को मानव जाति को बचाने के लिए धरती पर भेजा गया था।
8) उनका उपदेश था कि इश्वर की आराधना करो, किसी से इर्ष्या या द्वेष की भावना मत रखो।
9) आज इस महान अवसर मैं यह शपथ लेता हूँ कि मैं हमेशा ईसा मसीह के बताये गए मार्ग का अनुसरण करूँगा।
10) मैं आप सभी से भी अनुरोध करता हूँ कि ईसा मसीह के बताये गए मार्ग पर अवस्य चलें। धन्यवाद – मेर्री क्रिसमस!
Facebook: Silent Course
YouTube: Silent Course
No comments:
Post a Comment