Hello everyone, we will learn that how to write Essay on Milkman in Hindi - The Milkman Essay in Hindi. (दूधवाला पर निबंध)
निबंध: दूधवाला
परिचय : दूधवाला वह व्यक्ति होता है, जो प्रतिदिन गाय तथा भैंस से दूध निकाल कर दूध बेचने का काम करता है। वह प्रतिदिन सुबह लोगों को दूध पहुँचानें का काम भी करता है।
Picture: Milkman |
वेशभूषा : दूधवाला सफ़ेद धोती, बनियान पहनता है और सिर पर एक छोटा गमछा बांधे भी रखता है, इसके अलावा वह शर्ट और पेंट व् पायजामा भी पहनता है।
योग्यता : दूधवाला कोई भी बन सकता है। दूध बेचने का व्यवसाय आज के समय में अनपढ़ व्यक्ति से लेकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर चुके लोग भी कर सकते हैं।
काम : एक दूधवाला बहूत मेहनती व्यक्ति होता है। वह प्रतिदिन सुबह जल्दी उठता है और अपने खटाल में बंधे गाय, भैस से दूध इकट्ठा करता है। दूध निकालने के बाद वह रोज सुबह मोटरसाइकिल अथवा साइकिल से दूध देने सभी के घर जाता है।
आय : आज के समय में एक दूधवाला दूध बेचकर बहूत अच्छी कमाई कर लेता है। वह अपना तथा अपने पुरे परिवार का सारा खर्चा दूध बेचकर ही निकालता है। वर्तमान समय में दूध बेचना भी एक अच्छा व्यवसाय है।
Facebook: Silent Course
YouTube: Silent Course
No comments:
Post a Comment