Hello my students, we will learn that how to write 10 Lines Speech on Swachh Bharat Abhiyan In Hindi Language.
स्वच्छ भारत अभियान पर 10 पंक्ति में भाषण
1) आदरणीय मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य, शिक्षक और मेरे सहपाठियों को मेरा नमस्कार।
2) मेरा नाम पंकज है और मैं कक्षा ……….. में पढ़ता हूँ।
3) इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं स्वच्छ भारत अभियान पर कुछ शब्द कहना चाहता हूँ।
4) इस अभियान को क्लीन इंडिया मिशन या स्वच्छ भारत मिशन भी कहा जाता है।
5) यह 2 अक्टूबर 2014 को भारत सरकार द्वारा संचालित एक बड़ा राष्ट्रीय अभियान है।
6) इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे देश को पूरी तरह से एक स्वच्छ देश बनाना है।
7) हमारा भारत देश स्वच्छ रहेगा तो हम भी हमेशा स्वस्थ रहेंगे।
8) स्वच्छता न केवल ‘सफाई कर्मचारी' की ज़िम्मेदारी है बल्कि यह हम सभी भारतीयों की भी ज़िम्मेदारी है।
9) इसलिए, आपसे अनुरोध है कि भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान अवश्य दें।
10) मैं इस अवसर पर प्रतिज्ञा लेता हूँ कि मैं इस स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में पूरी तरह से सहयोग करूँगा।
जय हिन्द - जय भारत, साफ भारत - स्वच्छ भारत!
Facebook: Silent Course
YouTube: Silent Course
No comments:
Post a Comment