Hello everyone we will learn that how to write A Visit To A Hill Station Shimla Essay In Hindi. A Visit To A Hill Station Shimla Essay is very helpful for school students.
निबंध: एक हिल स्टेशन की यात्रा (शिमला)(300 शब्दों में)
मुझे पहाड़ी स्थानों पर जाना बहुत पसंद है क्योंकि यह मुझे ताजा और खुश महसूस कराता है। मेरे स्कूल में गर्मी की छुट्टियाँ पड़ चुकी थी तो मैनें अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन शिमला जाने का योजना बनाया। शिमला पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता से घिरी एक बेहद खूबसूरत जगह है। शिमला भारत के आकर्षक पर्यटन स्थलों में से भी एक है।
Picture: Shimla |
मैं, मम्मी-पापा और मेरे छोटे भाई-बहन शिमला जाने के लिए बहूत उत्सुक थे। शिमला जाने के लिए हमनें बस/ट्रेन में अपनी सीटें आरक्षित करवा ली और हम शिमला के लिए रवाना हो गए। कुछ घंटों की यात्रा के बाद हम अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच गए।
पापा ने शिमला जानें से पहले ही होटल बुक कर लिया था, इसलिए हम स्टेशन से सीधा होटल चले गए। होटल में लंच और कुछ देर आराम करने के बाद हम लोग कार(कैब) से शिमला घूमनें के लिए निकले पड़े। कार की खिड़की से सफ़ेद बर्फ के पहाड़, आसमान में सफेद बादल और हरे भरे पेड़-पौधे का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा था। चारों तरफ फैली प्राकृतिक मनमोहक दृश्य देखकर हम सभी आनंदित हो रहे थे। यहाँ की हवा में नमी थी जो हमारे दिल और दिमाग को बेहद सुखद अहसास दे रही थी।
कार से उतरकर हम बर्फ से खेलने के लिए चले गये। हम वहाँ बर्फ के गोले बनाकर एक दुसरे के साथ खेल रहे थे और एक दूसरे को बर्फ के गोले मारकर मस्ती भी कर रहे थे। हमने वहाँ आइस स्केटिंग का भी लुत्फ उठाया।
चार दिन तक हम शिमला की खूबसूरत वादियों में घूमते रहे और आनंदित होते रहे। हम सभी ने वहाँ की खुबसूरत पहाड़ियों की बहूत सारी तस्वीरें लीं और साथ में अपनी मस्ती की हुई तस्वीरें भी ली। चार दिन तक शिमला घूमनें के बाद वापस हम ट्रेन/बस से घर वापस आ गये। शिमला का यह यात्रा हम सभी के लिए सबसे यादगार पलों में से एक था।
Facebook: Silent Course
YouTube: Silent Course
No comments:
Post a Comment