बढ़ते अपराधों के रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखें - Write a letter to the police station to stop the increasing crimes. / आपके क्षेत्र/शहर/गाँव में बढ़ते अपराध के रोकथाम के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र।
सेवा में
थानाध्यक्ष
गोमिया, झारखण्ड
दिनांक: ....../....../.....
विषय: अपराधों की रोकथाम के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र।
महाशय,
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले कुछ महीनों से हमारे क्षेत्र में (गाँव: गोमिया) में अपराधों की संख्या बहूत बढ़ गई है। राहगीरों को दिनदहाड़े लूटा जाता है। यहाँ तक की लूटपाट के दौरान गोली भी मार दी जाती है। बलात्कार जैसी जघन्य अपराध दिनों दिन यहाँ बढ़ता ही जा रहा है। हम गाँववासियों के मन में दिन-रात चोरी का भय भी बना रहता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्त का उचित प्रबंध कर बढ़ते अपराधों की रोकथाम करें ताकि हम गाँववासी बिना डर के साथ अपना जीवन-यापन कर सकें। आशा करता हूँ की आप जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय
प्रेम चोपड़ा
गोमिया, झारखण्ड
No comments:
Post a Comment