Hello my friends we will learn that how to write a Letter To District Officer on Cutting Trees In Hindi - (Deforestation). अवैध पेड़ों की जिला अधिकारी कटाई पर शिकायतपत्र
सेवा में
जिलाधिकारी झारखंड वन्य संस्थान, हजारीबाग
दिनांक:
विषय: पेड़-पौधों की कटाई रोकने के संदर्भ में।
महाशय,
मैं पंकज हजारीबाग, झारखण्ड का निवासी हूँ। इस देश का जिम्मेदार नागरिक होनें के नाते मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे क्षेत्र में इन दिनों पेड़-पौधों की अत्यधिक कटाई की जा रही है। इन पेड़ों की कटाई की तरफ किसी भी उच्च अधिकारी का ध्यान भी नहीं जा रहा है। इस क्षेत्र में वन्य पेड़-पौधों की कटाई पर प्रतिबंध लगा हुआ है फिर भी यहाँ लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है।
अतः आपसे अनुरोध है कि वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बाहुबली पहुँच वाले रंगदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें, ताकि पेड़-पौधों की अवैध कटाई को जल्द से जल्द रोका जा सके। आशा करता हूँ कि आप मेरी इस शिकायत-पत्र पर ध्यान जरूर देंगे और उचित कार्यवाही करेंगे।
आपका विश्वसनीय
पंकज सोनी, हजारीबाग, झारखण्ड
Facebook: Silent Course
YouTube: Silent Course
No comments:
Post a Comment