Hello my friends we will learn that how to Write An Application To The Principal For 4 Days Leave In Hindi. (4 दिन की छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखिए)
Ans:
सेवा में
प्रधानाचार्य
जिला स्कूल, धनबाद
दिनांक:..../..../....
विषय: 4 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल अचानक मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया। स्कूल से घर लौटते समय चिलचिलाती धूप लगने से मुझे जोर का सिर दर्द हुआ और मैं उसी समय कुछ समय के लिए बेहोश हो गया। मेरे अभिवावक नें मुझे डॉक्टर से दिखवाया। डॉक्टर नें बताया है कि मुझे “लू” लग गया है और डॉक्टर नें मुझे 4 दिन तक पूर्ण विश्राम करने का परामर्श दिया है। मुझे अभी भी बहूत कमजोरी महसूस हो रही है, जिसकी वजह से मैं अभी भी स्कूल आने के स्थिति में नहीं हूँ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे 4 दिन का अवकाश प्रदान करनें की कृपा करें। आपके इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
आपका नाम
कक्षा:
Facebook: Silent Course
YouTube: Silent Course
No comments:
Post a Comment