Essay Writing, Letter Writing, Notice Writing, Report Writing, Speech, Interview Questions and answers, government exam, school speeches, 10 lines essay, 10 lines speech

Recent

Search Box

Sunday, July 31, 2022

अपने मोहल्ले में नियमित पेयजल की आपूर्ति हेतु नगर पालिका अध्यक्ष को एक अनुरोध पत्र लिखें।

Write an application to the Municipality President for the supply of regular drinking water in your locality in hindi. (अपने मोहल्ले में नियमित पेयजल की आपूर्ति हेतु नगर पालिका अध्यक्ष को एक अनुरोध पत्र लिखें)
Write an application to the Municipality President for the supply of regular drinking water in your locality in hind, अपने मोहल्ले में नियमित पेयजल की आपूर्ति हेतु नगर पालिका अध्यक्ष को एक अनुरोध पत्र लिखें

सेवा में
अध्यक्ष, नगरपालिका, पालम गाँव
दिनांक:

विषय: पेयजल की अनियमित आपूर्ति के संबंध में।

महाशय,
मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ की आज हमारा गाँव व् मुहल्ला पेयजल की अनियमित आपूर्ति से बेहद परेशान है। हमारे गाँव के अधिकतर चापाकल खराब पड़े हैं। घर के बाहर लगे नलों में भी 10-15 दिनों तक पानी नहीं आता है और अगर पानी आता भी है तो आधे घंटे के लिए ही आता है। पेयजल की कमी के कारण लोग आधी रात से ही पानी भरने के लिए बाल्टी, बर्तन आदि लेकर लाइनों में घंटो खड़े रहते हैं। नल से पानी भरनें के दौरान लोगों में लड़ाई भी हो जाती है।

अतः श्रीमान से मेरी सविनय प्रार्थना है कि इस मोहल्ले/गाँव में पेयजल आपूर्ति नियमित करने की कृपा करें। आपके इस उचित कार्य के लिए हम सभी आपका बहूत आभारी रहेंगे।

धन्यवाद।

भवदीय
गुलशन कुमार
पालम गाँव, दिल्ली

Facebook: Silent Course
YouTube: Silent Course



1 comment:

  1. واش بتن از نظر ظاهری به گونه ای است که سنگ ها و دانه بندی هایی که در ساخت آن نقش دارند، به طور واضح دیده می شوند. برای استفاده از این صفحات بر روی سطوح مختلف نیاز است که صیقل داده شده باشند و نمی توان به حالت قلوه یا تکه سنگ از آن ها استفاده کرد.

    ReplyDelete