Hello my students we will learn that how to Write a letter to the health officer of your city requesting him to arrange cleaning facilities in your locality in hindi. (अपने क्षेत्र की सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखिए)
उत्तर:
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी
हजारीबाग नगर निगम, हजारीबाग
दिनांक:
महाशय,
मैं आपका ध्यान अपने हजारीबाग - कोर्रा मोहल्ले की सफाई संबंधी व्यवस्था की ओर करना चाहता हूँ। कोर्रा मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि हमारे मोहल्ले में सफाई हेतु नगर निगम का कोई भी सफाई कर्मचारी पिछले 10 दिनों से काम पर नहीं आ रहा है। घरों का कूड़ा भी जिस कूड़ेदान में में फेका जाता है, वहाँ कूड़े का ढेर लग गया है। आज स्थिति यह हो गई है कि मोहल्ले का वातावरण दूषित तथा दुर्गंधमय में हो गया है। उस मोहल्ले से गुजरते समय सभी को नाक बंद कर लेनी पड़ती है। कूड़ा नहीं उठानें के कारण वहाँ कीटाणु बढ़ रहे हैं और नालियों की सफाई ना होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बहूत बढ़ गया है।
अतः महोदय से आग्रह है कि यथाशीघ्र हमारे मोहल्ले का निरीक्षण करें तथा सफाई का प्रबंध भी जल्द जल्द करें। आपके इस उचित कार्रवाई के लिए हम सभी आपका सदा आभारी रहेंगे।
धन्यवाद।
महोल्लावासी
वार्ड संख्या 65, कोर्रा – हजारीबाग
Facebook: Silent Course
YouTube: Silent Course
No comments:
Post a Comment