
Picture: Galaxy

आकाशगंगा पर 10 पंक्ति
1) आकाशगंगा में हमारा सौरमंडल स्थित है।
2) आकाशगंगा को गैलेक्सी, क्षीरमार्ग, मन्दाकिनी के नाम से भी जाना जाता है।
3) आकाशगंगा आकार में एक सर्पिल जैसी है।
4) आकाशगंगा के केंद्र से निकलती कई वक्र भुजाये हैं।
5) आकाशगंगा में अरबों की संख्या में तारे और ग्रह मौजूद हैं।
6) आकाशगंगा में धुल, ग्रह, तारे और उल्कापिंड सभी तैर/विचरण रहें हैं।
7) आकाशगंगा के तारे सूर्य से भी कई बिलियन साल पुराने हैं।
8) आकाशगंगा हजारो प्रकाश वर्ष तक फैला हुआ है।
9) संपूर्ण आकाशगंगा के केंद्र में एक विशाल ब्लैक भी होल होता है।
10) आकाशगंगा के केंद्र को “गैलेक्टिक सेंटर” नाम दिया गया है।
Facebook: Silent Course
YouTube: Silent Course
No comments:
Post a Comment