Invest In Our Planet
हमारे गृह में निवेश पर 10 पंक्ति
1) हमें अपने ग्रह/पृथ्वी को बचाने के लिए निवेश करना चाहिए।2) हमारा ग्रह हमें जीने के लिए सब कुछ देता है जैसे – भोजन, पानी और आश्रय।
3) निवेश करने का तात्पर्य यह नहीं है कि हम पूंजी निवेश करें।
4) निवेश का तात्पर्य यह है कि हम अपने ज्ञान और कोशिश से निवेश कर सकते हैं।
5) हम अपनें घर के आस पास पेड़-पौधे लगाकर निवेश कर सकते हैं।
6) हम पुनः चक्रण (रीसायकल) का उपयोग कर निवेश कर सकते हैं।
7) हम जल और बिजली बचाकर निवेश कर सकते हैं।
8) हम कीटनाशकों और रसायनों का उपयोग न करके निवेश कर सकते हैं।
9) हम प्लास्टिक की थैलियों और बोतलों के उपयोग को रोककर निवेश कर सकते हैं।
10) हम सभी को पृथ्वी का संतुलन बनाए रखने के लिए निवेश करना चाहिए।
Read:-
No comments:
Post a Comment