दुर्गा पूजा (350 words)
दुर्गा पूजा हिन्दुओं का मुख्य त्योहारों में से एक है। दुर्गा पूजा खास तौर से बंगाल के लोगों का मुख्य त्योहार माना जाता है, किन्तु पुरे भारत में यह त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। सभी देवी और देवताओं में माँ दुर्गा को सबसे ऊँचा स्थान दिया गया है। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक माना जाता है।
यह भव्य त्यौहार माता दुर्गा की पूजा-आराधना के साथ बहूत हर्षौल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष अश्विन महीने में दस दिनों तक चलने वाला त्यौहार है। इस दौरान माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु पुरे नौ दिनों तक उपवास रखकर माँ दुर्गा की पूजा करते हैं और दसवाँ दिन विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन ही देवी दुर्गा ने एक राक्षस के ऊपर विजय प्राप्त की थी।
दुर्गा पूजा के मानने के पीछे दो बहूत ही रोचक कथा प्रचलित है:
पहली कथा : महिषासुर नामक एक बहूत ही शक्तिशाली दैत्य था। महिषासुर को कोई भी परास्त नहीं कर सकता था। एक बार महिषासुर ने देवताओं पर विजय पाने के उद्देश्य से उसने स्वर्ग में भी आक्रमण कर दिया। तब भगवन ब्रह्मा, विष्णु और महेश (शिव) के द्वारा एक आन्तरिक शक्ति का निर्माण किया गया, जिनका नाम दुर्गा रखा गया। माँ दुर्गा दस हाथों वाली और सभी हाथों में विशेष हथियार धारण करने वाली एक अद्भुत नारी शक्ति थी। माँ दुर्गा को महिषासुर का विनाश करने के लिए कई आन्तरिक शक्तियाँ प्रदान की गई थी। पूरे नौ दिन के युद्ध के बाद माँ दुर्गा नें महिषासुर को दसवें दिन मार गिराया था। उस दिन को ही दशहरा या विजयादशमी भी कहा जाता है।
दूसरी कथा : यह भी माना जाता है कि माँ दुर्गा की पूजा तब से शुरु हुई, जब भगवान राम ने लंका के राजा असुर रावण को परास्त करने के लिए और देवी दुर्गा से शक्ति प्राप्त करने के लिए माँ दुर्गा की पूजा की थी। माँ दुर्गा की पूजा करने के बाद ही भगवान् राम ने रावण पर विजय हासिल की थी।
मूर्ति विसर्जन : पुरे नो दिन की पूजा के बाद दसवें दिन श्रद्धालु माँ दुर्गा की प्रतिमा को पानी में विसर्जित करते हैं और माता दुर्गा से फिर से अगले साल बहुत से आशीर्वादों के साथ आने की प्रार्थना करते हैं।
YouTube : Silent Course
Facebook : Silent Course
AHSEC Public and Private Higher Secondary Collages Controlled and Managed by Parent Organization Board of Education, Government of Assam, AHSEC Syllabus 2022 for Higher Secondary Collages, Assam Higher AHSEC 12th Syllabus 2022 Secondary Education Council (AHSEC), Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC), Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC), Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC),
ReplyDeleteBihar School Examination Board (BSEB) Going to Conducts High School & Primary School Level Examination 2023, Bihar Board 6th, 7th, 8th, 9th, 10th Class Exam Will be Conduct on March to April Bihar Board 10th Model Paper Month Every Year, Every year more than Lakhs of Students Appeared in this Exam, Bihar 6th, 7th, 8th, 9th, 10th Class Exam Dates Expected to be Announce Soon. In this Article, you will get Bihar 6th, 7th, 8th, 9th, 10th Class Question Paper for All Subjects. These Question Paper are Based on 6th, 7th, 8th, 9th, 10th Class Prescribed by Bihar Board.
ReplyDelete