Essay Writing, Letter Writing, Notice Writing, Report Writing, Speech, Interview Questions and answers, government exam, school speeches, 10 lines essay, 10 lines speech

Recent

Search Box

Tuesday, September 8, 2020

मेरा पसंदीदा खेल फुटबॉल पर निबंध - Essay on My Favourite Game Football In Hindi

Hello my friends we learn that how to write Essay on Favourite Game Football In Hindi. (मेरा पसंदीदा खेल फुटबॉल पर निबंध ) This essay is very important for school students.

मेरा पसंदीदा खेल फुटबॉल

हर किसी के जीवन में खेलों का खास महत्व होता है। मेरा पसंदीदा/प्रिय खेल फुटबॉल है, क्योंकि फुटबॉल खेलने से ना सिर्फ हमारा मनोरंजन होता है बल्कि हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। इस खेल को खेलने से हमारे शरीर के सभी अंगो का भरपूर व्यायाम हो जाता है। फुटबॉल विश्व के सबसे मनोरंजक खेलों में से एक है, जिसे हर कोई खेलना पसंद करता है। मैं अपने दोस्तों के साथ हमेशा यह खेल खेलता हूँ। मैं फुटबॉल सुबह-शाम दोनों समय खेलता हूँ। यह खेल मुझे सर्दियों के मौसम मे खेलना बहूत पसंद है। मेरे जीवन का लक्ष्य एक सफल फुटबॉलर बनना है। मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा फुटबॉलर बनना चाहता हूँ। वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी भी हैं। मुझे उनसे एक अच्छे फुटबॉलर बनने की प्रेरणा मिलती है।
Essay on My Favourite Game Football In Hindi
Football Players
फुटबॉल बड़े मैदान में खेले जाने वाला खेल है। यह एक ऐसा खेल है जो एक गेंद को पैर से मारकर खेला जाता है। यह खेल दो टीमों के द्वारा खेला जाता है, जिसमें दोनों टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं। कुल मिलकर 22 खिलाड़ी इस खेल को खेलते हैं। इस खेल का मुख्य उद्देश्य दोनों टीम द्वारा अधिकतम गोल करना होता है। जो टीम अधिकतम गोल करती है वह टीम विजेता कहलाती है और कम गोल करने वाली टीम हारने वाली टीम बन जाती है।

मुझे यह खेल इसलिए भी पसंद है क्योंकि इस खेल से हमारे शरीर में फुर्ती आती है। मैं यह खेल अपने स्कूल के मैदान में अपने दोस्तों के साथ भी खेलता हूँ। फुटबॉल खलने से मैं हमेशा तरोताजा और एक्टिव रहता हूँ। इसलिए यह खेल मेरा पसंदीदा खेल है।

YouTube : Silent Course
Facebook : Silent Course

3 comments: