Hello my viewers in this article we will learn that how to write My Favourite Game Cricket Essay In Hindi.
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध (350 Words)
मेरा सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है। क्रिकेट वर्तमान में दुनियाँ का सबसे अधिक लोकप्रिय खेल बताया जाता है। मुझमें बचपन से ही क्रिकेट में सबसे ज्यादा रूचि रही है। जब मैं मात्र 6 साल का था, तब से ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। क्रिकेट का खेल बहूत ही मजेदार और रोमांच से भरा होता है। अगर कोई मुझे सुबह से लेकर शाम तक क्रिकेट खेलने के लिए बोले तो मैं खेल सकता हूँ। मुझे क्रिकेट में बल्लेबाजी करना बहूत पसंद है। चाहे कितनी भी गर्मी हो या सर्दी, मैं प्रतिदिन अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाता हूँ। मैं सुबह-शाम दोनों समय क्रिकेट खेलने जाता हूँ। मैं भारत के महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जैसा बनना चाहता हूँ। वह मेरे पसंदीदा क्रिकेटर भी हैं। मुझे उनसे बहुत प्रेरणा मिलती है।
Cricket Pic |
क्रिकेट घर के बाहर बड़े मैदान में खेले जाने वाला खेल है। यह खेल दो टीम के बीच खेला जाता है। प्रत्येक टीम में 11 खिलाडी होते हैं। दो टीमों के बीच खेले जाने वाले इस खेल में एक टीम बल्लेबाजी करता है और दूसरा टीम गेंदबाजी करता है। इन दो टीमों के अलावा मैदान में एक एम्पायर भी होता है। एक अंपायर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे क्रिकेट के मैदानों पर क्रिकेट के नियमों के अनुसार निर्णय लेने का अधिकार होता है। इस खेल में हार जीत का फैसला दोनों टीम में से एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा बनाये गए रन के आधार पर होता है यानी जो टीम ज्यादा रन बनाती है वह टीम जीत जाती है। अगर पहले वाली टीम दूसरी टीम को लक्ष्य प्राप्त करने से पहले आउट कर देती है तो पहली वाली टीम विजेता टीम कहलाती है। क्रिकेट मैच के दौरान जो सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करता है उसे मेन ऑफ़ दा मैच का अवार्ड दिया जाता है, चाहे वह बल्लेबाज़ हो या गेंदबाज।
मेरा क्रिकेट खेलना मेरे मम्मी-पापा को पसंद नहीं है। उनको लगता है क्रिकेट अमीरों का खेल है या मैं वहाँ तक पहुँचने के लिए योग्य नहीं हूँ। लेकिन क्रिकेट खेलना मेरा एक जुनून है और एक दिन मैं सफल क्रिकेटर जरूर बनूँगा। उस समय मेरे पुरे परिवार को मुझ पर गर्व होगा।
YouTube : Silent Course
Facebook : Silent Course
Thanks
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete