Hello my friends in this article we will learn that how to write Hindi Essay on Social Distancing. (सामाजिक दुरी पर निबंध 350 शब्दों में )
Hindi Essay on Social Distancing (350 Words)
सामाजिक दुरी पर निबंध
भारत सहित पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (कोविड-19) का सामना कर रही है। कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई है। इस बढ़ते कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखना बहूत जरूरी है, क्योंकि यह वायरस एक दुसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है। सोशल डिस्टेंसिंग को हिंदी में सामाजिक दूरी बनाना भी कहा जाता है। भारत समेत पूरी दुनिया आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है। हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखे ताकि कोरोना वायरस फैलने से जल्द जल्द रोका जा सके। आपस में सोशल दूरी रखने से इस महामारी पर रोक लगाने में सफलता मिल सकती है।
Picture of Social Distancing |
सामाजिक दुरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन इस प्रकार से कर सकते हैं :
1. किसी दुसरे व्यक्ति और बीमार व्यक्ति के संपर्क में न आयें।
2. किसी दुसरे के घर न जायें और न अपने घर में अभी किसी मेहमान को बुलायें।
3. घर पर ही बना खाना खाएं और बाहर का खाना या फास्टफूड खाने से बचें।
4. मंदिर, मस्जिद या किसी अन्य धार्मिक स्थल जाते वक्त सावधानी बरतें।
5. सार्वजनिक कार्यक्रम को रद्द कर देना भी इसी का हिस्सा है।
6. एक स्थान पर किसी को इकठ्ठा नहीं होना चाहिए।
7. सामाजिक समारोह में जाने से बचें।
8. बस या ट्रेन में सफर करने से बचें।
9. घर से बाहर जब भी जाएँ और किसी से बात करते वक़्त फेस मास्क का प्रयोग करें।
10. दूकान या सुपरमार्केट में सामान खरीदते वक्त एक दुसरे से दुरी बनाकर खड़ा होना चाहिए।
जितना ज्यादा संभव हो सके सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दुरी के नियमों का पालन करना चाहिए और साथ ही सरकार द्वारा बनाये गए सभी नियम और आदेशों को भी मानना चाहिए। थोड़ी-सी भी लापरवाही परिवार और देश में बीमार लोगों की संख्या बढ़ा सकती है, इसलिए सरकार द्वारा किए जा रहे कोरोना को खत्म करने के प्रयास में सभी लोगों को अपना योगदान देना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द कोरोना वायरस जैसी महामारी को जड़ से ख़त्म किया जा सके।
YouTube : Silent Course
Facebook : Silent Course
No comments:
Post a Comment