Essay Writing, Letter Writing, Notice Writing, Report Writing, Speech, Interview Questions and answers, government exam, school speeches, 10 lines essay, 10 lines speech

Recent

Search Box

Sunday, April 12, 2020

लॉकडाउन पर निबंध - Essay on Lockdown In Hindi

Essay on Lockdown In Hindi
लॉकडाउन पर निबंध

लॉकडाउन का अर्थ है तालाबंदी जो किसी आपदा या महामारी के वक्त लागू की जाती है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर दूसरी सभी सेवा पर रोक लगा दी जाती है। देश में लॉकडाउन लागू होने पर जरूरी या आपात स्थिति होने पर ही आपको घर से निकलने की अनुमति मिल सकती है, बिना आवश्यक कार्य के कोई भी घर से बहार नहीं निकल सकता।

Essay on Lockdown In Hindi
Lockdown Pics

लॉकडाउन के दौरान कौन – कौन सी सेवाएं बंद रहती है: -


1. किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवा को अनुमति नहीं होती है। जिसमें बसें, कार, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा इस तरह की सभी सवाएं बंद रहती है।

2. सभी धातु सामग्री (हार्डवेयर), साप्ताहिक बाजार, फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम इस दौरान बंद रहते हैं।

3. सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इस दौरान बंद रहती है।

लॉकडाउन के दौरान कौन सी जरूरी सेवाए सेवाएं चालू रहती है :-

1. दूध, सब्जी और दवा और राशन की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे।
2. अस्पताल और क्लीनिक भी इस दौरान खुले रहेंगे।
3. बैंकों में कैश से जुड़ी सारी सुविधाएं जारी रहेंगी।
4. इंटरनेट, टेलिकॉम और डाक सेवा जारी रहेंगी।
5. सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।
6. अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जल बोर्ड, स्वास्थ्यकर्मियों के कर्मचारियों का काम जारी रहेगा।
7. इसके अलावाजेल विभाग के काम भी चलते रहेंगे।
8. नगर निगम के साफ सफाई या कूड़ा उठाने जैसे काम भी जारी रहेंगे।
9. मीडियाकर्मियों को भी इस दौरान आने जाने की छूट होगी।
10. किसी बेहद जरूरी काम होने पर ही प्रशासन की ओर से छूट मिल सकती है।

लॉकडाउन के दौरान सभी की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार द्वारा बनाये गए सभी नियमों और निर्देशों पालन करें ताकि देश आपातकालीन स्थिति या माहवारी जैसी स्थिति से जल्दी उबर सकें और देश फिर से तरक्की की राह पर चल पड़े।



1 comment: