Essay Writing, Letter Writing, Notice Writing, Report Writing, Speech, Interview Questions and answers, government exam, school speeches, 10 lines essay, 10 lines speech

Recent

Search Box

Monday, April 13, 2020

होम क्वारंटाइन पर निबंध - Essay on Home Quarantine In Hindi


Essay on Home Quarantine
होम क्वारंटाइन

होम क्वारंटाइन का मतलब है अपने घर पर ही अपने आप को दूसरे लोगों के संपर्क में आने से अलग कर लेना है। यह तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति को एक ऐसा महामारी या संक्रमण हो जाता है जिससे उसके संपर्क में आने से किसी और व्यक्ति को भी वह संक्रमण हो जाने का खतरा रहता है। एक ऐसा संक्रमण जिसके लोगों में होने से लोगों की जान तक चली जाए, तो एसी स्थिति में उस मरीज़ लिए एक बेहतरीन उपाय होम क्वारंटाइन जिससे वह दुसरे लोगों संक्रमण होने से बचा सकता है और उसकी जिंदगी बचा सकता है।

Essay on Home Quarantine In Hindi, Essay on Home Quarantine, Hindi Essay on Home Quarantine, Quarantine Essay, Quarantine Essay In Hindi
stay home stay safe Pics
एक ऐसा ही महामारी या रोग का नाम है :- कोरोना वायरस या कोविद-19। अगर किसी को कोरोना वायरस का संक्रमण हो जाता है तो उसका बचना मुश्किल हो जाता है और साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति किसी दुसरे के संपर्क में भी आता है तो उस व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमण हो जाता है।
अगर किस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह है या फिर उन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार, खाँसी, सांस लेने में परेशानी है तो उस व्यक्ति को अपने घर के ही किसी एक कमरे में अलग कर लेना चाहिए। ऐसा करने से परिवार में किसी को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलेगा और साथ ही जल्द से जल्द अपना इलाज़ करवा लेना चाहिए।

होम क्वारंटाइन कैसे करें ?

1. अगर कोई व्यक्ति किसी दुसरे संक्रमित देश से अपने देश आया है तो उसे लगभग 14 दिनों तक अपने घर में ही रहना चाहिए।  
2. अगर किसी को कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखाई दे उसे भी लगभग 14 दिनों तक घर में रहना चाहिए।
3. सार्वजनिक समारोह, शादी, पार्टी में 14 दिन या स्वस्थ होने तक शामिल नहीं होना चाहिए।
4. होम क्वारंटाइन के लिए एक हवादार कमरा चुनना चाहिए जिसमें टॉयलेट भी होना चाहिए।
5. संक्रमित व्यक्ति जिस रूम और टॉयलेट को इस्तमाल कर रहा है वहाँ घर के किसी और सदस्य को आने नहीं देना चाहिए।
6. घर के परिजनो, बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं से हमेशा अपने से दुरी बनाकर रखना चाहिए।
7. घर में पानी, बर्तन, तौलिया और सार्वजनिक उपयोग की अन्य चीज को नहीं छूना चाहिए।
8. सर्जिकल मास्क लगाकर रहना चाहिए और हर 6 से 8 घंटे में मास्क बदल लेना चाहिए।
9. हमेशा साबुन से हाथ धोना चाहिए और हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
10. जांच होने के बाद बिमारी की पुष्टि होने पर तुरंत इलाज़ के लिए अस्पताल जाना चाहिए और वहाँ भी उन्हें सारे निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए।

इन सभी तरीकों से हम होम क्वारंटाइन कर सकते हैं और साथ ही घर के अन्य सदस्यों को भी सुरक्षित रख सकते हैं

Facebook : www.facebook.com/silentcourse 

1 comment:

  1. Best paper writing service reddit I admire this article for the well-researched content and excellent wording. I got so involved in this material that I couldn’t stop reading. I am impressed with your work and skill. Thank you so much.

    ReplyDelete