Essay Writing, Letter Writing, Notice Writing, Report Writing, Speech, Interview Questions and answers, government exam, school speeches, 10 lines essay, 10 lines speech

Recent

Search Box

Sunday, November 17, 2019

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र - Write An Application To The Principal For Fee Concession In Hindi

प्रश्न : फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें

Write-An-Application-To-The-Principal-For-Fee-Concession, Write-An-Application-To-Your-Principal-For-Fee-Concession


सेवा में,
प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जी
आदर्श उच्च विद्यालय
पालम, दिल्ली 110077
14 अप्रैल ......

विषय : स्कूल की फीस माफी के लिए पत्र।

आदरणीय महोदय / महोदया, 
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके स्कूल के कक्षा 7 का छात्र हूँ और मैं स्कूल फीस का भुगतान करने में असमर्थ हूं क्योंकि मेरे पिता आर्थिक रूप से बहूत कमजोर हैं। मेरे पिताजी एक छोटी दूकान चलाते हैं जिससे उनकी आय बहूत कम होती है। उनकी मासिक आय मात्र 6000 रुपये है। जिसमे पुरे परिवार का पालन-पोषण मुश्किल से हो पाता है। इसलिए मेरे पिताजी स्कूल का फीस का भुगतान करने में असमर्थ है।

मैं अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और मैं हर साल अपनी कक्षा में प्रथम आता हूँ। मुझमें शिक्षा के लिए जुनून है और मैं आगे पढ़ना चाहता हूँ। 

अतः आपसे अनुरोध है की आप मेरे विद्यालय की फीस माफ करने की कृपा करें जिससे की मैं आगे की अध्ययन जारी रख सकूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे। आपकी इस कृपा के लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा 
पंकज सोनी 
कक्षा :

You can visit our YouTube channel : www.youtube.com/SilentCourse
You can visit our Facebook Page    : www.facebook.com/SilentCourse

11 comments: