Fee Installment के लिए आवेदन |
Application For Fee Installment In School In Hindi
सेवा में
प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जी
दिल्ली पब्लिक स्कूल
पालम कॉलोनी, नई दिल्ली – 110077
विषय : विद्यालय की फीस किस्त में देने के लिए आवेदन।
आदरणीय महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है की मै आपके स्कूल के कक्षा आंठवी का छात्र हूँ। मेरे स्कूल का फीस तीन हजार रूपए प्रति माह है लेकिन अभी वित्तीय समस्या के कारण मैं प्रति माह तीन हजार का भुगतान करने में असमर्थ हूँ।
मैं अपनी कक्षा का एक मेधावी छात्र हूँ और मैं परीक्षा में हमेशा प्रथम आता हूँ। मुझे पिछले साल छात्रवृत्ति भी दी गई थी। मैं स्कूल की फीस भी सही समय पर चुका रहा हूँ लेकिन हाल ही में मेरा परिवार वित्तीय संकट से गुजर रहा है। मेरे पिताजी एक छोटी दूकान चलाते हैं। उनके पास एक बड़ा परिवार है और वह अकेले ही पूरा घर का खर्च चलाते हैं। लेकिन 1 महिना पहले उनको अपने व्यवसाय में बहूत हानि हुई जिसके कारण वे अभी स्कूल की फीस हर महीने नहीं दे सकते।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया मुझे स्कूल की फीस किस्त में भुगतान करने दें ताकि मै अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ। मैं आपको आश्वासन देता हूँ कि मैं आपके द्वारा दिए गए समय के भीतर सभी किस्तों का भुगतान सही समय पर करूँगा।
आशा है कि आप मेरी प्रार्थना को स्वीकार करेंगे। आपके इस दया के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपकी आज्ञाकारी छात्र
पंकज सोनी
कक्षा :
You can visit our YouTube channel : www.youtube.com/SilentCourse
You can visit our Facebook Page : www.facebook.com/SilentCourse
You can visit our YouTube channel : www.youtube.com/SilentCourse
You can visit our Facebook Page : www.facebook.com/SilentCourse
No comments:
Post a Comment