Essay on Air Pollution In Hindi In 250 Words
निबंध : वायु प्रदूषण
वायु प्रदूषण आजकल प्रमुख पर्यावरण मुद्दों में से एक है। वायु प्रदूषण से प्रतिदिन लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। वायु प्रदूषण से लोगों को स्वास संबंधित कई रोग होते हैं। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। यहां तक कि फेफड़ों के कैंसर होने का मुख्य कारण हवा का प्रदूषित होना ही है। इसके साथ-साथ वायु प्रदूषण अन्य शारीरिक अंगों को भी प्रभावित करती है। प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण हमारा स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है।
Air Pollution |
वायु प्रदूषण के नियंत्रण बढ़ने के पीछे कई कारण है। सबसे पहला कारण है परिवहन साधन से निकलने वाली धुआं जो वायुमंडल को सबसे ज्यादा प्रदूषित करती है। दूसरा कारण है बढ़ते हुए औद्योगिकरण से निकलने वाली धुआं जो पर्यावरण में मिलकर शुद्ध हवा को प्रदूषित करती है। तीसरा कारण है मनुष्य की हमेशा बढ़ती हुई जनसंख्या में हो रही वृद्धि जो प्रदूषण होने का मुख्य कारण है। सभी तरह के प्रदूषण पर्यावरण से जुड़े हुए हैं जो हमें प्रभावित करते हैं।
वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए हमें अपनी क्रियाकलापों में बड़े स्तर पर परिवर्तन लाने होंगे। हमें वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए नहीं चाहिए बल्कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। हमें प्रदूषण रहित / धुआं रहित परिवहन का प्रयोग करना चाहिए। कल कारखानों की स्थापना आवासीय क्षेत्रों से दूरी पर की जानी चाहिए इसलिए यह हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हम अपनी भूमिकाओं को निभाने के लिए प्राकृतिक तरीकों को अपनाएं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें।
You can visit our YouTube channel : www.youtube.com/SilentCourse
You can visit our Facebook Page : www.facebook.com/SilentCourse
You can visit our Facebook Page : www.facebook.com/SilentCourse
ReplyDeletePlease subscribe on my youtube channel strange facts
https://www.youtube.com/channel/UCdelA4FTe1qTaR0IkhtHjew
This is my link