प्रश्न : छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र।
दिनांक : दिन / महीना / साल
सेवा में,
प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जी
आदर्श उच्च विद्यालय
पालम, दिल्ली 110077
विषय :
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है मैं आपके स्कूल
के कक्षा 9 का छात्र हूँ। मै अपनी कक्षा में हमेशा अव्वल आता हूँ और आने वाले समय
में भी मै हमेशा अच्छा करना चाहता हूँ लेकिन मेरे परिवार की वित्तीय स्थिति अच्छी
नहीं है। इसलिए पारिवारिक आर्थिक संकट के कारण मै अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ
हूँ। मेरी स्कूल फीस प्रति माह एक हजार रूपए है लेकिन मैं इस वित्तीय संकट के कारण
प्रति माह एक हजार रूपए का भुगतान करने में असमर्थ हूँ।
महोदय, आप मेरा पिछला रिकॉर्ड देखें तो मैंने हमेशा सभी विषयों में अच्छे अंक
प्राप्त किये है। मैं अपने पढ़ाई के प्रति बहुत मेहनती और समर्पित छात्र हूँ। सभी
शिक्षक मेरी सराहना करते हैं। मैं हमेशा समय पर अपना शुल्क भी चुकाता हूँ लेकिन
हाल ही में मेरा परिवार वित्तीय संकट से गुजर रहा है।
मेरे पिता एक छोटी सी दूकान चलाते
हैं। वह प्रति माह ........... कमाते हैं। उसके पास एक बड़ा परिवार है और वह अकेले
ही घर का पूरा खर्चा चलाते हैं। 1 महीने पहले उनको उनके व्यापार में भारी नुकसान
हुआ जिसकी वजह से वे काफी मुश्किल में आ गए हैं। घर का खर्च भी चलाना बहूत मुश्किल
हो गया है। ऐसी स्थिति में मेरे अध्ययन को जारी रखना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है।
लेकिन मैं आपके विद्यालय में ही अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूँ ताकि मेरा
भविष्य सुरक्षित रहे।
इसलिए,
मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया मेरी स्कूल की
फीस माफ़ कर दी जाए ताकि मै अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ और मेरे परिवार की आर्थिक
स्थिति देखते हुए मुझे छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाए। मुझे विश्वास है कि
आप मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए निश्चित रूप से योग्य पाएंगे। आपके इस
दयालुता के लिए मै आपका हमेशा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा
आपका नाम :
कक्षा :
You can visit our YouTube channel : www.youtube.com/SilentCourseYou can visit our Facebook Page : www.facebook.com/SilentCourse
VERY CLEAR AND HELPFUL ........ KEEP IT UP .
ReplyDeleteکابینت ام دی اف از متریالی به نام ورق ام دی اف ساخته شده. قیمت کابینت ام دی اف مناسب است و یک نوع کابینت آشپزخانه اقتصادی محسوب میشه.
ReplyDelete